जवान के आते ही निचले स्तर पर पहुंचा गदर 2 का बिजनेस, खत्म हुई तारा सिंह की बादशाहत

शाह रुख खान की जवान की एंट्री ने गदर 2 की सिट्टी-पिट्टी गुल कर दी है। सनी देओल की गदर 2 लगभग एक महीने से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही थी। अपने आगे आने वाली सभी फिल्म को गदर 2 ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन अब ये बादशाहत खत्म होते हुए नजर आ रही है।

जवान की रिलीज के साथ ही गदर 2 का बिजनेस निचले स्तर पर पहुंच गया है। गुरुवार को सनी देओल की फिल्म ने अपनी अब तक की सबसे कम कमाई की है। शाह रुख खान की जवान साल 2023 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। गदर 2 भी इस लिस्ट में शामिल है, लेकिन मुकाबला करने में अब फिल्म के पसीने छूटने लग गए है।

जवान के आते ही निचले स्तर पर पहुंचा गदर 2 का बिजनेस, खत्म हुई तारा सिंह की बादशाहत

अब तक फिल्म ने गिरत- पड़ते 2 करोड़ से ऊपर ही बिजनेस किया है, लेकिन अब कमाई निचले स्तर पर पहुंच चुकी है। गदर 2 की ऐसी हालत वीकेंड के शुरुआत में हो गई है, तो आगे दशा और भी खराब हो सकती है। गदर 2 रिलीज के दिन से शानदार कलेक्शन कर रही है।

इसके साथ ही फिल्म रिलीज के 28 दिनों में अब तक 510.59 करोड़ का नेट बिजनेस कर चुकी है। वहीं, जवान की बात करें तो फिल्म ने देशभर में लगभग 75 करोड़ के साथ ओपनिंग की है। बिजनेस गिरने के बावजूद गदर 2 अपनी लागत अब तक निकाल चुकी है। Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, गदर 2 ने गुरुवार को लगभग 1.50 का नेट बिजनेस किया है।

  • 1 दिन- 40.10 करोड़
  • 2 दिन- 43.08 करोड़
  • 3 दिन- 51.70 करोड़
  • 4 दिन- 38.70 करोड़
  • 5 दिन- 55.40 करोड़
  • 6 दिन- 32.37 करोड़
  • 7 दिन- 23.28 करोड़
  • 8 दिन- 20.50 करोड़
  • 9 दिन- 31.07 करोड़
  • 10 दिन-38.90 करोड़
  • 11 दिन-13.50 करोड़
  • 12 दिन-12.10 करोड़
  • 13 दिन-10.00 करोड़
  • 14 दिन- 8.40 करोड़
  • 15 दिन- 7.10 करोड़
  • 16 दिन-13.75 करोड़
  • 17 दिन-16.10 करोड़
  • 18 दिन- 4.60 करोड़
  • 19 दिन- 5.10 करोड़
  • 20 दिन- 8.60 करोड़
  • 21 दिन- 8.10 करोड़
  • 22 दिन- 5.20 करोड़
  • 23 दिन- 5.72 करोड़
  • 24 दिन- 7.80 करोड़
  • 25 दिन- 2.50 करोड़
  • 26 दिन- 2.50 करोड़
  • 27 दिन- 2.92 करोड़
  • 28 दिन- 1.50 करोड़

Leave a comment