Anupamaa के नए प्रोमो को देख मेकर्स पर भड़के फैंस, वजह हैरान करने वाले

Anupamaa New Promo: स्टार प्लस के फेमस शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में इन दिनों काफी ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ जहां पाखी, अधिक के कारण अपनी मां को ही अपना दुश्मन मान बैठी है तो वहीं दूसरी ओर अधिक लगातार अनुपमा को घरवालों की नजरों में गिराने की कोशिश कर रहा है।

हालांकि पाखी की आंखों पर पड़ा अधिक के प्यार का पर्दा हटने का नाम नहीं ले रहा है। अब हाल ही में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है। इस प्रोमो को देखकर फैंस का भी दिमाग खराब हो गया है।

स्टार प्लस के इंस्टाग्राम हैंडल द्वारा शेयर किए गए ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के इस लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में देखने को मिल रहा है कि पाखी एक दिन से लापता है और इसका आरोप अधिक अनुपमा पर लगाता है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुपमा अधिक से सवाल करती है कि आखिर कहां है पाखी? तो इस पर अधिक अनुपमा को ही गुस्से में ताने मारते हुए कह रहा है, “ये सवाल आप मुझसे नहीं खुद से पूछिए। पाखी ने कई बार आपसे कहा था कि अगर आपने मेरी मैरिड लाइफ में दखल देना बंद नहीं किया तो मैं कुछ ऐसा कर लूंगी कि पछतावे के अलावा आपके पास और कुछ नहीं बचेगा।

अनुपमा (Anupamaa) पर आरोप लगाएगा अधिक

‘अनुपमा’ के इस लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में देखने को मिल रहा है कि अधिक सभी घरवालों को अनुपमा के खिलाफ भड़काने की कोशिश करेगा और कहेगा, “इन्होंने ही उकसाया था पाखी को हमारा घर छोड़ने के लिए। याद रखिएगा मां हमेशा अपनी बेटी का घर जोड़ती है, मुझे तो डर है कि पाखी कहीं कुछ कर ना बैठे।” अनुपमा के इस प्रोमो वीडियो पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Leave a comment